राजनीति
खड़गे ने केंद्र पर निशाना साधा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर केवल चुनाव से पहले आदिवासियों को याद करने का सोमवार को आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पुरानी योजनाओं के नाम बदलकर समुदाय को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रही है.
प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जारी पोस्ट में सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के दौरान आदिवासियों पर होने वाले खर्च में भारी कमी क्यों की गई.