ट्रेंडिंगतकनीकी

टाटा की धांसू पंच EV लॉन्च, सिंगल चार्ज पर नॉनस्टॉप 421Km दौड़ेगी

टाटा मोटर्स ने फाइलनी एक वर्चुअल इवेंट में अपनी मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक SUV पंच EV लॉन्च कर दी है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए है. सिंगल चार्ज पर इसकी सर्टिफाइट रेंज 421Km है. कंपनी ने इसे दो बैटरी पैक ऑप्शन में लॉन्च किया है. इसमें 25kWh और 35kWh शामिल हैं. 25kWh बैटरी पैक की रेंज 315Km होगी. पंच EV को कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में नेक्सन EV के नीचे और टियागो EV के ऊपर रखा है. इसकी डिलीवरी 22 जनवरी से शुरू होगी. पंच EV का अपने सेगमेंट में सीधा मुकाबला सिट्रोन eC3 के साथ अपकमिंग हुंडई एक्सटर EV से होगा.

टाटा पंच EV का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टाटा पंच EV के डिजाइन में कई एलिमेंट को नेक्सन EV से लिया गया है. जैसे इसमें नेक्सन फेसिलिफ्ट की तरह LED लाइट बार मिलता है, जो एक समान बंपर और ग्रिल डिजाइन से प्रेरित है. दूसरी एक्सीटरियर फीचर्स में फ्रंट बंपर में इंटीग्रेटेड स्प्लिट LED हेडलाइट्स, वर्टिकल स्ट्रेक्स के साथ एक री-डिजाइन किया गया लोअर बंपर और एक सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट शामिल हैं.

पीछे की तरफ पंच EV में अपनी ICE मॉडल की तरह टेललाइट का डिजाइन देखने को मिलता है. जिसमें वाई-आकार की ब्रेक लाइट, रूफ पर लगे स्पॉइलर और एक बम्पर डिजाइन शामिल है. साइड प्रोफाइल में अब 16-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील और सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक शामिल हैं.

टाटा पंच EV को दो बैटरी पैक ऑप्श में खरीद पाएंगे. इसमें 25 kWh और 35 kWh बैटरी पैक शामिल हैं. इसके अलावा, कंपनी दो चार्जर ऑप्शन भी दे रही है. इसमें पहला 7.2 किलोवाट फास्ट होम चार्जर (LR वैरिएंट के लिए) और दूसरा 3.3 किलोवाट वॉलबॉक्स चार्जर शामिल है. 25 kWh बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 421Km है. जबकि 35 kWh बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 315Km है.

पंच EV को कंपनी ने अपने न्यू डेडिकेटेट acti.ev प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. बोनट के नीचे इसमें 14-लीटर फ्रंक (फ्रंट ट्रंक) भी शामिल है. पंच EV में डुअल-टोन इंटीरियर थीम, प्रीमियम फिनिश के साथ फ्रेश सीट अपहोल्स्ट्री, टाटा लोगो वाला दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी है. सेफ्टी के लिहाज से पंच EV में 6 एयरबैग, ABS, ESC, ESP, क्रूज कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसी स्टैंडर्ड फीचर्स को शामिल किया गया है.

इस इलेक्ट्रिक कार में 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है. इसमें10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़े दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी है. ये EV 10 से 80% तक 56 मिनट में किसी भी 50Kw के DC फास्ट चार्जर से चार्ज हो सकती है. इसमें वाटर प्रूफ बैटरी दी गई जिसपर 8 साल या 1,60,000 Km की वारंटी है. इसे 5 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उतारा गया है. वहीं लॉन्ग रेंज में तीन ट्रिम मिलते हैं – एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+. इसमें 4 डुअल-टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं.  

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button