अन्य खबर
अलीगढ़ से 400 किलो का ताला रवाना
अलीगढ़. महामंडलेश्वर डॉक्टर अन्नपूर्णा भारती पुरी महाराज अयोध्या में समारोह में सम्मिलित होने के लिए अलीगढ़ के प्रतीक चिह्न 400 किलो के सबसे बड़े ताले को लेकर रवाना हुईं.
उन्होंने कहा अलीगढ़ जिसे पूरी दुनिया ताला नगरी के रूप में जानती है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार तालानगरी के नाम से ही संबोधित करते हैं. ऐसे में ताला ही अलीगढ़ का प्रतीक हो सकता है. ताला राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा जाएगा. अलीगढ़ के प्रतीक चिह्न को देखकर के व्यावसायिक दृष्टि से ताला कारोबारियों का भी मनोबल बढ़ेगा.