₹120 पर जाएगा यह शेयर, खरीदने की मची लूट
पीएनबी: पंजाब नेशनल बैंक आज अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. सरकारी बैंक को दिसंबर तिमाही में तीन गुना मुनााफ हुआ है. ऐसे में पीएनबी के शेयर 2% तक चढ़कर 101.30 रुपये पर पहुंच गए हैं. शेयर बाजार एनालिस्ट के अनुसार, पीएनबी शेयर की कीमत ₹105 से ₹106 क्षेत्र में बाधा का सामना कर रही है और इस बाधा को पार करने पर पीएसयू स्टॉक अल्पावधि में ₹120 प्रति स्तर तक जा सकता है.
दिसंबर तिमाही के नतीजे
पीएनबी का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही का मुनाफा तीन गुना से अधिक होकर 2,223 करोड़ रुपये रहा है. बैंक ने पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में 629 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. पीएनबी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 29,962 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 25,722 करोड़ रुपये थी.
तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय बढ़कर 27,289 करोड़ रुपये हो गई. यह पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 22,384 करोड़ रुपये थी. इस दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 6.24 प्रतिशत रह गईं. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 9.76 प्रतिशत थीं. इसी तरह, बैंक का शुद्ध एनपीए भी 3.30 प्रतिशत से घटकर 0.96 प्रतिशत पर आ गया.
क्या है ब्रोकरेज की राय?
पीएनबी शेयर की कीमत में और तेजी की उम्मीद करते हुए चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने कहा, “चार्ट पैटर्न पर पीएनबी शेयर की कीमत सकारात्मक दिख रही है और इसने ₹98 प्रति शेयर के स्तर पर एक मजबूत आधार बनाया है. हालांकि, पीएसयू स्टॉक को ₹105 से ₹106 के क्षेत्र में बाधा का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन समापन आधार पर इस प्रतिरोध को तोड़ने पर, पीएनबी शेयर की कीमत अल्पावधि में ₹115 से ₹120 प्रति स्तर तक जा सकती है. इसलिए, पीएनबी शेयरधारकों को सलाह दी जाती है कि वे शेयर को ₹98 प्रति शेयर के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस के साथ रखें.” नए निवेशकों को सुझाव पर सुमीत बगाड़िया ने कहा, “नए निवेशक क्रमशः ₹115 और ₹120 के अल्पकालिक टारगेट के लिए ₹98 के स्टॉप लॉस के साथ बाय-ऑन-डिप्स रणनीति बनाए रख सकते हैं.