इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फेम योजना को विस्तार संभव

इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गई फेम योजना को विस्तार दिया जा सकता है. सरकार अंतरिम बजट में इस योजना को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है. एक फरवरी को सरकार इससे जुड़े ऐलान कर सकती है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने ईवी की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए फेम योजना चलाई है, जिसकी अवधि मार्च 2024 में खत्म हो रही है. इस योजना का उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को अपनाने को बढ़ावा देना है, जिसका लक्ष्य जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करना है. इसके साथ ही सरकार ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना भी शुरू की है, जिसका फायदा वाहनों में इस्तेमाल की जाने वाली बैटरियों के दाम को कम करने के तौर पर देखा जा सकता है.
कीमतों में उछाल आने की आशंका जताई
वहीं, केयर रेटिंग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर योजना को आगे नहीं बढ़ाया जाता है तो इससे इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम 25 से 30 फीसदी तक बढ़ सकते हैं. साथ ही इस क्षेत्र की बढ़त भी सुस्त पड़ सकती है. यही नहीं लोगों के बीच इन वाहनों के लिए बढ़ता रुझान भी घट सकता है.