नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न ‘राष्ट्र प्रथम’ की विचारधारा का सम्मान है. आडवाणी का यह सम्मान इस बात का प्रतीक है कि राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन खपाने वालों को राष्ट्र कभी भुलाता नहीं है.
ओडिशा के संबलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, आज देश ने अपने महान सपूत लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का निर्णय लिया है. भारत के उप प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं सूचना प्रसारण मंत्री के रूप में और दशकों तक एक निष्ठावान, जागरूक सांसद के रूप में उन्होंने देश की जो सेवा की है, वो अप्रतिम है. मोदी ने कहा कि आडवाणी एक पार्टी के चंगुल से लोकतंत्र को मुक्त कराने के लिए लगातार लड़े और मार्गदर्शन किया. उन्होंने परिवारवाद की राजनीति को चुनौती दी और भारत के लोकतंत्र को सर्व-समावेशी एवं राष्ट्रवादी विचारधाराओं से जोड़ा.
योगदान अविस्मरणीय इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, भारत के विकास में हमारे दौर के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक लालकृष्ण आडवाणी का योगदान अविस्मरणीय है. उनका सफर जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है.
मानक स्थापित किए प्रधानमंत्री ने कहा, आडवाणी ने पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता जताई और राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया. आडवाणी ने सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में अद्वितीय प्रयास किए हैं. मोदी ने कहा, मैं इसे अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनसे सीखने के अनगिनत अवसर मिले. मैं उनके दीर्घायु होने की कामना करता हूं.