राजनीति
संजय सिंह और सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी
नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन मामले में आरोपी आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को शनिवार को राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया गया. अदालत ने दोनों आप नेताओं की न्यायिक हिरासत अवधि 17 फरवरी तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल की अदालत में इससे पहले सीबीआई ने कथित आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की तरफ से दायर दो याचिकाओं का विरोध किया. इन याचिकाओं में जमानत और हिरासत में पैरोल की मांग की गई थी.
शपथ की इजाजत मिली
आप नेता संजय सिंह को अदालत से शनिवार को एक बड़ी राहत मिली है. राउज एवेन्यू अदालत ने हिरासत में संजय सिंह को राज्यसभा सांसद पद की शपथ लेने की इजाजत दे दी है. संजय सिंह पांच फरवरी को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेंगे.