कृष्ण ने पांच गांव मांगे थे, हमने तीन स्थल योगी
लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या, मथुरा और काशी के मुद्दों पर विपक्षी दलों के रवैये को लेकर बुधवार को जमकर हमला बोला. सदन में पहली बार तीनों विवादों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, जिस तरह भगवान श्रीकृष्ण ने दुर्योधन से पांच गांव मांगे थे, उसी तरह यहां सिर्फ तीन स्थलों की बात की गई थी. ये तीनों विशिष्ट स्थल हैं.
विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान योगी ने यह बातें कहीं. करीब 1.50 घंटे के अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को अविस्मरणीय क्षण बताया. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी पूरी दुनिया के लिए अलौकिक, अद्भुत और अविस्मरणीय क्षण था. हमने वचन निभाया और मंदिर वहीं बनाया.
उन्होंने कहा कि महर्षि वेद व्यास ने पांच हजार वर्ष पहले अपनी व्यथा व्यक्त की थी कि वह लोगों को यह समझाते रहे कि धर्म से ही अर्थ और काम की प्राप्ति होती है तो क्यों नहीं धर्म के मार्ग पर चलते हो. यह महर्षि वेद व्यास की ही पीड़ा नहीं थी, वर्ष 2014 से पहले पूरे देश की भी यही पीड़ा थी.