रायपुर संभाग
बिना हेलमेट और सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों को नहीं मिलेगी एंट्री
रायपुर: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत, शहर से गुजरने वाले रिंग रोड 1 और 2 और नवा रायपुर के सभी प्रवेश मार्गों पर बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों का प्रवेश निषेध किया गया है.
डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा रिंग रोड-1 सेरीखेड़ी से तेलीबांधा थाना तिराहा तथा तेलीबांधा थाना तिराहा से टाटीबंध चौक तक, और रिंग रोड 2 टाटीबंध चौक से भनपुरी चौक तक बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के चलने वालों के खिलाफ चेकिंग के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस विशेष अभियान के दौरान, आम लोग भी बिना हेलमेट या सीट बेल्ट चलने वालों की शिकायत के लिए यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9479191234 पर फोटो भेज सकते हैं.