मार्गी गुरु दिलवाएंगे समस्याओं से राहत
गुरु यानी बृहस्पति 09 अक्तूबर, 2024 से वक्री हुए थे, जो 04 फरवरी, 2025 मंगलवार को अपराह्न 03.09 मिनट पर मार्गी होंगे. गुरु को ज्योतिष शास्त्र में ज्ञान, संतान, मान-सम्मान, धार्मिक कार्य एवं भाग्य आदि का कारक माना जाता है. बृहस्पति का मार्गी होना सामान्य दृष्टि से शुभ माना जाता है. मेष से मीन राशि के लोगों पर इसका शुभ-अशुभ परिणाम इस प्रकार रहेगा.
मेष आर्थिक तरक्की. परिवार में मांगलिक कार्य. संबंध में सुधार. महत्वपूर्ण कार्य में सफलता. स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.
वृष लाभकारी परिवर्तन. नए संबंध-संपर्क बनेंगे. संतान पक्ष से शुभ समाचार. समस्या का समाधान.
मिथुन स्वास्थ्य समस्या पर खर्च. विवादित मामलों में सफलता. अनुसंधान संबंधी कार्य में सफलता.
कर्क तरक्की. बड़ा आर्थिक लाभ. मनवांछित कार्य में सफलता. धार्मिक अभिरुचि. लाभप्रद यात्रा. विवादित मामलों में राहत मिलेगी.
सिंह निवास, कार्य स्थल में परिवर्तन. आर्थिक तरक्की. विरोधी परास्त होंगे. स्वास्थ्य समस्या का समाधान होगा. पहले किए गए कार्य की वाहवाही मिलेगी.
कन्या रुके काम बनेंगे. परिवार में मांगलिक कार्य हो सकते हैं. चल-अचल संपत्ति की खरीद-बिक्री. मित्रों का सहयोग.
तुला मिश्रित परिणाम. स्वास्थ्य एवं संबंधों में अस्थिरता. घरेलू सुख-सामग्री की खरीदारी. अनुसंधान संबंधी कार्य में सफलता. खर्च की अधिकता रहेगी.
वृश्चिक नया कार्य, नई साझेदारी. मित्रता, प्रेम-प्रसंग, विवाह संबंधी मामलों में सफलता. आमदनी के नए स्रोत. रुके कार्य पूर्ण होंगे.
धनु विवाद एवं स्वास्थ्य समस्या का समाधान. आर्थिक लाभ. परिवार में मांगलिक कार्य. पुरस्कार प्राप्ति. विरोधी परास्त होंगे.
मकर लाभकारी यात्रा. संतान की तरक्की. स्वास्थ्य एवं मरम्मत कार्यों पर खर्च. पूर्वानुमान संबंधित कार्यों में आधी-अधूरी सफलता.
कुंभ निवास, कार्य स्थल में परिवर्तन. निर्माण एवं स्वास्थ्य कार्य पर खर्च. अच्छे संबंध में दूरी बढ़ेगी. गलत निर्णय से आर्थिक क्षति. सभी कार्यों में सतर्कता हितकर.
मीन मित्रों एवं भाई-बहन का सहयोग. कार्य प्रभार के साथ पराक्रम में वृद्धि होगी.