हर घर को ‘सूर्य घर’ बनाएंगे मोदी
रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य सौर उर्जा से देश के लोगों को बिजली देने के साथ ही उनका बिजली बिल शून्य करने का भी है. उन्होंने कहा, मोदी हर घर को सूर्य घर बनाना चाहता है.
मोदी हर परिवार को घर में बिजली बनाकर, वही बिजली बेचकर कमाई का एक और साधन देना चाहता है. इसी उद्देश्य के साथ हमने पीएम सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना शुरू की है.
पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के तहत राज्य में 34,427 करोड़ रुपये की 10 विकास परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद ये बातें कही. मोदी ने कहा, अभी पीएम सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना एक करोड़ परिवारों के लिए है.
कांग्रेस होती तो एक रुपये में 15 पैसे ही पहुंचते
मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, आपको याद होगा कि कांग्रेस के एक पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी ही सरकार के लिए कहा था कि दिल्ली से यदि वह एक रुपया भेजते हैं, लेकिन गांव में 15 पैसे ही पहुंच पाता है और 85 पैसे रास्ते में गायब हो जाते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 साल में भाजपा सरकार ने 34 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के जरिए यानी दिल्ली से सीधा छत्तीसगढ़ के लोगों तक पहुंचाया. कांग्रेस होती और 15 पैसे वाली परंपरा होती तो क्या होता.