नए फीचर में बिना ऐप खोले अज्ञात नंबर कर पाएंगे ब्लॉक
मेटा ने अब वॉट्सऐप पर अपने यूजर्स के लिए फिशिंग स्कैम्स को रोकने के लिए एक नई सुविधा विकसित की है. नए फीचर में यूजर्स के लिए मैसेज को खोले बिना किसी संपर्क को तुरंत ब्लॉक करने की सुविधा दी जाएगी, जो पहले उपलब्ध नहीं थी. इन घटनाओं को रोकने के लिए वॉट्सऐप अज्ञात नंबरों और किसी फ्रॉड नंबर की रिपोर्ट करने की क्षमता, जैसे फीचर्स उपलब्ध करवा रहा है. वॉट्सऐप इन नंबरों का विश्लेषण करेगा और खाते को प्लेटफॉर्म से स्थायी रूप से हटा देगा. आप ऐप खोले बिना किसी अज्ञात नंबर से संदेश को ब्लॉक कर सकते हैं.
स्कैम मैसेज की पहचान
वॉट्सऐप अपने यूजर्स को फिशिंग स्कैम्स को पहचानने की जानकारी भी दे रहा है. वर्तनी या व्याकरण की गलतियों को पहचान कर,लिंक पर क्लिक करने, व्यक्तिगत जानकारी साझा करने के लिए कहने वाले या वित्तीय लाभ के लिए कहने वाले मैसेज अक्सर स्कैम होते हैं.