Nokia लाया इस शानदार 5G फोन का नया वेरिएंट, कीमत 10 हजार रुपये से कम, फीचर जबर्दस्त
नोकिया ने अपने बजट स्मार्टफोन- Nokia G42 5G का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी का यह फोन अब 4जीबी रैम ऑप्शन में भी आने लगा है. इसमें 2जीबी वर्चुअल रैम भी दी जा रही है. इससे इसकी टोटल रैम 6जीबी तक की हो जाती है. फोन में 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 9,999 रुपये है. फोन की सेल 8 मार्च को शुरू होगी. इसे आप HMD.com और अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं.
कंपनी ने इस फोन को पिछले साल सितंबर में 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था. इसमें 5जीबी की वर्चुअल रैम भी दी गई है. इसके बाद कंपनी ने अक्टूबर 2023 में इस फोन का 8जीबी रियल + 8जीबी वर्चुअल रैम वाला वेरिएंट भी लॉन्च किया था. यह 256जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है.
नोकिया G42 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 720×1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है. यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 560 निट्स का है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें आपको गोरिल्ला ग्लास 3 भी मिलेगा. फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है. प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट ऑफर कर रही है.
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है. इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है. साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है.
यह बैटरी 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.