अंतराष्ट्रीयट्रेंडिंग

सैम ऑल्टमैन पर एलन मस्क ने किया मुकदमा

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने गुरुवार को ओपनएआई व उसके सीईओ सैम ऑल्टमैन पर मुकदमा दायर किया. उन्होंने आरोप लगाया कि ऑल्टमैन और उनकी कंपनी मानवता के फायदे के लिए एआई का विकास करने के मूल उद्देश्य से हटकर मुनाफा कमाने में जुट गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, मुकदमे में सैम ऑल्टमैन के अलावा ओपनएआई के सह-संस्थापक ग्रेग ब्रॉकमैन का भी नाम है. सैन फ्रांसिस्को सुपीरियर कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है. इसमें मस्क ने आरोप लगाए हैं कि उन्होंने ओपनएआई के विकास के लिए वित्तीय मदद की है. यह इस शर्त में दी गई थी कि कंपनी एक गैर-लाभकारी संस्था के रूप में काम करेगी. इस संबंध में ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन के साथ समझौता भी हुआ था. मस्क का कहना है कि इस कंपनी का उद्देश्य मनुष्य के फायदे के लिए एआई तकनीक विकसित करना था. पर अब यह कंपनी धन कमाने पर ध्यान दे रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button