गूगल ने10 कंपनियों के ऐप हटाए
गूगल ने प्ले स्टोर से विवाह साइट शादी डॉट कॉम, भारत मैट्रोमोनी समेत 10 कंपनियों के ऐप्स हटा दिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सेवा शुल्क भुगतान विवाद को लेकर गूगल की तरह से कार्रवाई की गई है.
शुक्रवार को गूगल ने कहा कि कई जानी-मानी फर्मों सहित कई कंपनियां उसके ‘बिलिंग’ मानदंडों का उल्लंघन कर रही हैं. ये कंपनियां बिक्री पर लागू प्ले स्टोर सेवा शुल्क का भुगतान नहीं कर रही हैं.
इस रिपोर्ट में गूगल ने फर्मों के नाम नहीं बताए हैं, लेकिन एंड्रॉइड फोन पर प्ले स्टोर से विवाह ऐप्स के अलावा बालाजी टेलीफिल्म्स का ऑल्ट, ऑडियो प्लेटफॉर्म कुकू एफएम, डेटिंग सर्विस क्वैक क्वैक, ट्रूली मैडली जैसे ऐप गायब हो गए. गूगल ने कहा कि इन डेवलपर को तैयारी के लिए तीन साल से अधिक का समय दिया गया. इसमें उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद दिया गया तीन सप्ताह का समय भी शामिल है.
गूगल ने कहा कि इसके बाद अब वह यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है, कि उसकी नीतियां सभी पर समान रूप से लागू हों. बता दें, यह विवाद गूगल द्वारा इन-ऐप भुगतान पर 11 प्रतिशत से 26 प्रतिशत शुल्क लगाने को लेकर है. क्योंकि प्रतिस्पर्धा-विरोधी संस्था सीसीआई ने 15 प्रतिशत से 30 प्रतिशत चार्ज करने की पुरानी प्रणाली को खत्म करने का आदेश दिया था. प्ले स्टोर से ऐप गायब होने पर भारत मैट्रिमोनी के संस्थापक मुरुगावेल जानकीरमन ने कहा कि यह कदम सही नहीं है. वहीं कुकू एफएम के सह-संस्थापक विनोद कुमार मीना ने कहा कि गूगल एक ‘एकाधिकार’ की तरह व्यवहार कर रहा है.