राजनीति
केंद्र चुनावी बॉन्ड का सच छुपाना चाहता है खड़गे
नई दिल्ली: कांग्रेस ने भारतीय स्टेट बैंक के इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी का खुलासा करने के लिए दी गई समयसीमा बढ़ाने की मांग पर मंगलवार को सवाल उठाए. साथ ही आरोप लगाया कि केंद्र सरकार चुनावी बॉन्ड की सच्चाई छुपाना चाहती है.
कांग्रेस ने कहा कि एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है. बैंक को एक क्लिक पर यह जानकारी मिल सकती है. ऐसे में बैंक जानकारी सार्वजनिक करने के लिए 30 जून तक वक्त क्यों मांग रहा है.
पार्टी ने आरोप लगाया है कि सरकार अपने संदिग्ध लेन-देन छुपाने के लिए बैंक का इस्तेमाल कर रही है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा कि,‘अदालत ने इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में सीबीआई को दानदातों की सूची सार्वजनिक करने की हिदायत दी थी, पर बैंक ऐसा चुनाव के बाद करने को कह रहा है.