एचजी इंफ्रा को NHAI से मिला बड़ा ऑर्डर
HG infra share: कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग ने कहा कि उसे ईपीसी मोड के तहत एक कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा सबसे कम बोली लगाने वाला (एल-1) घोषित किया गया है. एनएचएआई की परियोजना की अनुमानित लागत 690.05 करोड़ रुपये है. इस परियोजना की निर्माण अवधि 30 माह है.
क्या है प्रोजेक्ट की डिटेल
इस प्रोजेक्ट के तहत NH(O) के तहत 241.940 किमी से 251.961 किमी (लंबाई 10.021 किमी) तक एनएच-33 (नया एनएच-18) के जमशेदपुर सेक्शन पर कालीमंदिर, डिमना चौक, बालीगुमा के 4 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण शामिल है. एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग, परचेज और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी), सड़कों, पुलों, फ्लाईओवरों के मेंटेनेंस और अन्य इंफ्रा के कॉन्ट्रैक्ट के व्यवसाय में लगी हुई है.
रेलवे से भी मिला था ऑर्डर
बीते सप्ताह एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग को रेलवे की ओर से ऑर्डर मिला था. कंपनी को ₹447.11 करोड़ की दक्षिण मध्य रेलवे परियोजना के लिए ऑर्डर मिला. यह प्रोजेक्ट 30 महीनों में पूरी होने की उम्मीद है.
शेयर का हाल
एचजी इंफ्रा के शेयर गुरुवार, 7 मार्च को 0.27% बढ़कर 908.10 रुपये पर बंद हुए. बता दें कि घरेलू बाजार शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर बंद था. एचजी इंफ्रा के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 74.53 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर के पास है. वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25.47 फीसदी की है.