200 रुपये तक पहुंच सकते हैं जोमैटो के शेयर

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयर मंगलवार 12 मार्च को तेजी के साथ 156.80 रुपये पर बंद हुए हैं. जोमैटो (Zomato) के शेयरों में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है. मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो जोमैटो के शेयर 200 रुपये तक जा सकते हैं. पिछले 6 महीने में जोमैटो के शेयरों में 60 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है. कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 175.50 रुपये है. वहीं, जोमैटो के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 49 रुपये है.
HSBC ने बढ़ाया जोमैटो के शेयरों का टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस एचएसबीसी (HSBC) ने फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयर खरीदने की सलाह दी है. एचएसबीसी ने कंपनी के शेयरों का बाय रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस एचएसबीसी ने जोमैटो के शेयरों का टारगेट बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया है. एचएसबीसी ने पहले जोमैटो के शेयरों के लिए 163 रुपये का टारगेट दिया था. करेंट शेयर प्राइस से जोमैटो के शेयर करीब 30 पर्सेंट चढ़ सकते हैं. HSBC का मानना है कि लॉन्ग टर्म में ऐडवर्टाइजिंग रेवेन्यू Blinkit के बिजनेस का आधार होगा.
एक साल में शेयरों में 200% से ज्यादा की तेजी
जोमैटो (Zomato) के शेयरों में पिछले एक साल में जबरदस्त तेजी आई है. फूड डिलीवरी कंपनी के शेयरों में 1 साल में 203 पर्सेंट का उछाल आया है. जोमैटो के शेयर 13 मार्च 2023 को 51.87 रुपये पर थे. कंपनी के शेयर 12 मार्च 2024 को 156.80 रुपये पर पहुंच गए हैं. वहीं, इस साल अब तक जोमैटो के शेयरों में 26 पर्सेंट के करीब तेजी देखने को मिली है. साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को जोमैटो के शेयर 124.50 रुपये पर थे, जो कि 12 मार्च 2024 को 156.80 रुपये पर पहुंच गए हैं. जोमैटो का आईपीओ जुलाई 2021 में 76 रुपये के दाम पर आया था. फूड डिलीवरी कंपनी के शेयर 23 जुलाई 2021 को 115 रुपये पर बीएसई में लिस्ट हुए थे.