12 दिन में रेकॉर्ड 515 फ्लाइट में करीब 68000 यात्रियों के लिए सफर
रायपुर: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से पिछले 12 दिन में रिकॉर्ड 515 फ्लाइट के जरिए करीब 68000 यात्रियों की आवाजाही हुई. रेलगाड़ियों के अनियमित परिचालन के चलते इसमें इजाफा हुआ है. ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि इस समय अधिकांश फ्लाइटें फुल चल रही है.
लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता के लगने और समर वेकेशन के शुरू होने पर यात्रियों के साथ ही एयरक्राफ्ट का संख्या और बढ़ेगी. इस समय रोजाना 6500 से 7000 यात्रियों का आवागमन हो रहा है. वहीं 40 से 44 फ्लाइटों का संचालन किया जा रहा है. बता दें कि इस समय देशभर के विभिन्न राज्यों के 12 शहरों से रायपुर सीधे जुड़ा हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा दिल्ली के लिए 6 और मुंबई के लिए 4 उड़ानों का संचालन किया जाता है.
नई फ्लाइट की सौगात विमानन कंपनियों के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि रायपुर से जयपुर, राजकोट, पटना और जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट की सौगात मिल सकती है. इसके लिए कुछ एयरक्राफ्ट के लिए शेड्यूल भी तय हो गया है. डीजीसीए से अनुमति मिलते ही नई उड़ानों का संचालन किया जाएगा.