रायपुर संभाग
सीसीपीएल के फ्रेंचाइजी अधिकार के लिए 8 संस्थानों ने किया आवेदन
रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) का आयोजन जून-जुलाई में होने जा रहा है. इसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) ने टीमों के फ्रेंचाइजी अधिकार देने के लिए 14 मार्च तक आवेदन मंगाए हैं.
बुधवार तक सीएससीएस को 8 बड़े संस्थानों के टीम फ्रेंचाइजी अधिकार लेने के आवदेन प्राप्त हुए हैं.
वहीं, 12 अन्य संस्थानों ने आवेदन के संबंध में जानकारी मांगी है. आवदेन की अंतिम तिथि गुरुवार निर्धारित है. सभी आवेदन प्राप्त होने के बाद नीलामी के माध्यम से फ्रेंचाइजी टीमों का फैसला होगा. टीमों के चयन के बाद खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी. प्रत्येक टीम अधिकतम 20 खिलाड़ी खरीद सकेगी.