रीवैल में 57 छात्राएं फेल से पास
रायपुर: पं. दीनदयाल हैल्थ साइंस एंड आयुष विवि ने बीएससी नर्सिंग थर्ड सेमेस्टर के रीवैल का रिजल्ट निकाल दिया है. इसमें 57 छात्राएं सीधे फेल से पास हो गई हैं. विशेषज्ञों के अनुसार थोक में छात्राओं का फेल से पास होना मूल्यांकन पर सवालिया निशान है. इस तरह के रिजल्ट से छात्राएं तो पास हो जाती हैं, लेकिन ऐसे थोक में रिजल्ट में बदलाव कई सवाल खड़े करता है.
बीएससी नर्सिंग थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा पिछले साल नवंबर में हुई थी. इसका रिजल्ट 1 फरवरी को जारी किया गया था. इसका रिजल्ट 73 फीसदी रहा. कुल 4005 में 2927 स्टूडेंट पास हुए थे.
जो छात्राएं फेल हुई थीं, उन्होंने रीवैल व पैनल मूल्यांकन के लिए विवि में आवेदन किया था. पैनल मूल्यांकन में रिजल्ट में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ, लेकिन रीवैल में रिजल्ट में आमूलचूल परिवर्तन हो गया.
हालांकि कई छात्राओं के रिजल्ट नहीं बदले हैं. कुछ छात्र एक से दो विषयों में पास हुए हैं, लेकिन रिजल्ट अप्रभावित रहा. सितंबर 2022 से बीएससी नर्सिंग में सेमेस्टर परीक्षा की शुरुआत हुई है. हालांकि पहले सेमेस्टर का रिजल्ट केवल 41 फीसदी रहा था.
इसके बाद 52 फीसदी छात्राएं पास हुई थीं. पिछले साल फर्स्ट सेमेस्टर में 57 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं.