कुछ ही दिनों में मार्च महीने के साथ ही वित्त वर्ष 2023-24 भी खत्म हो जाएगा. अगले 10 दिन में आपको कुछ जरूरी काम निपटाने हैं यह याद रखें.
29 मार्च में वित्त वर्ष की क्लोजिंग होती है, कई कामों का लेखा-जोखा पूरा करना होता है. आपको याद दिला दें कि 31 मार्च से पहले आपको फास्टैग केवाईसी, टीडीएस फाइलिंग, जीएसटी कंपोजिशन के लिए आवेदन करने जैसे जरूरी काम करने हैं. ऐसा न करने पर आर्थिक खामियाजा उठाना पड़ सकता है.
फास्टैग उपयोगकर्ताओं के लिए 31 मार्च की तारीख खासा महत्व रखती है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने उपयोगकर्ताओं के लिए फास्टैग के केवाईसी विवरण अपडेट करने की समयसीमा बढ़ा दी है. पहले इसके लिए आखिरी तारीख 29 फरवरी थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है. आप अपनी फास्टैग कंपनी के हिसाब से नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन की वेबसाइट या फिर इंडियन हाईवेज़ मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के पोर्टल पर जाकर अपने फास्टैग की केवाईसी के विवरण अपडेट कर सकते हैं. ऐसा न करने की स्थिति में 1 अप्रैल से आपका फास्टैग खाता अवैध हो जाएगा.