रायपुर संभागशिक्षा एवं रोजगार
रायपुर के दो स्कूलों की सीबीएसई ने रद्द की मान्यता
रायपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नियमों का पालन नहीं करने पर छत्तीसगढ़ समेत 10 राज्यों के 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है.
इनमें छत्तीसगढ़ के रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर स्थित द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल और सड्डू स्थित वाइकान स्कूल सहित दिल्ली के पांच, उत्तरप्रदेश के तीन, केरल, राजस्थान और महाराष्ट्र के दो तथा जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और असम का एक-एक स्कूल शामिल है.
सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने बताया कि इन स्कूलों ने डमी व अयोग्य विद्यार्थियों को दाखिला दिया. इसके अतिरिक्त दिल्ली, पंजाब और असम के तीन स्कूलों की मान्यता को डाउनग्रेड किया है.