एचडीएफसी बैंक की रुपये भेजने की सेवा बाधित रहेगी
देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी ने अपने ग्राहकों के लिए जरूरी अलर्ट जारी किया है. बैंक ने कहा है कि एक अप्रैल को नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रासंफर (एनईएफटी) के जरिए पैसा भेजने की सुविधा बाधित रहेगी. बैंक ने ग्राहकों को इसका इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी है.
बैंक का कहना है कि वित्त वर्ष खत्म होने से जुड़ी प्रक्रियाओं के कारण एनईएफटी सेवा में रुकावट आ सकती है.
हालांकि, कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए यह सुविधा उपलब्ध रहेगी लेकिन इसमें भी देरी हो सकती है. ऐसे में वेतन या अन्य भुगतान पाने वालों के लिए इसमें देरी हो सकती है. बैंक ने ग्राहक हेल्पलाइन नंबर 18001600 और 18002600 भी जारी किया है.
बैंक ऑफ इंडिया ने कर्ज की ब्याज दर बढ़ाई
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने कर्ज पर लगने वाले ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की वृद्धि की है. इससे खुदरा समेत अन्य कर्ज महंगे होंगे. नई दर एक अप्रैल से प्रभावी होगी. आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा से पहले बैंक ने ब्याज दर में वृद्धि की है.