ई-रिक्शा में स्टीकर लगाकर सौ फीसदी मतदान का संदेश
महासमुंद: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देशानुसार यात्री वाहनों में मतदाता जागरुकता संबंधी स्टीकर चिपकाए जा रहे हैं. इसके जरिए जिले में शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया जा रहा है. इसी क्रम में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत बुधवार को स्वच्छता दीदीयों ने स्वीप 2024 लोकसभा निर्वाचन महासमुंद द्वारा तैयार मतदाता जागरुकता स्टिकर अपने ई रिक्शा सहित शहर के सवारी ऑटो में लगाए गए.
मुख्य नगरपालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने बताया कि नगर में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित कर मतदान में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, इसको लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
इसी कार्यक्रम को लेकर नगर पालिका के समस्त वाहनों सहित सवारी वाहनों में मेरा भविष्य, सशक्त लोकतंत्र, प्रभावी प्रतिनिधित्व, समावेशी विकास, बेहतर भविष्य लिखा हुआ स्टीकर लगाकर मतदाताओं को 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने प्रोत्साहित किया जा रहा है.