17 दुकानदारों पर ठोका जुर्माना डस्टबिन नहीं रखने और गंदगी मिलने पर
रायपुर: नगर के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट और दुकानों में गंदगी मिलने पर 17 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया . जोन-2 में स्थित रेस्टोरेंट में सफाई नहीं मिलने पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने रेस्टोरेंट प्रबंधन को कड़ी चेतावनी देते हुए दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इसी तरह निगम जोन 4 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2 दुकानदारों से 11 सौ रुपए व जोन 5 की टीम ने 3 दुकानों से 700 रुपए, जोन- 9 की टीम ने 8 दुकानों से 800 रुपए जुर्माना गंदगी फैलाने, डस्टबिन नहीं रखने पर वसूली की.
गौरतलब है कि रायपुर को स्वस्थ और स्वच्छ स्मार्ट सिटी बनाने के उद्देश्य से नगर निगम अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के साथ-साथ आम लोगों को आसपास को सफाई व डस्टबीन रखने के लिए अपील भी कर रहे है. नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा द्वारा रोजाना शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर जोन कमिश्नर व स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर सभी को जिम्मेदारी दी गई है. इसके लिए समय-समय पर निरीक्षण किया जाना चाहिए और जरूरत पड़ने पर अवैध गतिविधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए.