काशी विश्वनाथ मंदिर का फेसबुक अकाउंट हैक
वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर का फेसबुक अकाउंट शनिवार सुबह हैक हो गया. हैकरों ने हैक करने के बाद उसमें अश्लील फोटो और लिंक डाले, फिर पासवर्ड बदल दिया. इसके बाद साइबर एक्सपर्ट ने वेबसाइट से आधे घंटे में फोटो और लिंक हटा दिए.
हालांकि अकाउंट रिकवर करने में एक्सपर्ट को दो घंटे लग गए. मंदिर प्रशासन के मुताबिक, सुबह 11 बजे वेबसाइट हैक होने की सूचना मिली. हैकरों ने मंदिर की प्रोफाइल फोटो में अश्लील फोटो के साथ वीडियो के लिंक डाल दिए थे. साइबर सेल की टीम ने वेबसाइट संशोधित करने के लिए पासवर्ड डाला तो वह बदला हुआ मिला. फिर एक्सपर्ट की मदद से बिना पासवर्ड ही अश्लील कंटेंट हटाए गए.
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विश्वभूषण मिश्र ने कहा कि यह कृत्य शरारती तत्वों ने मंदिर की छवि धूमिल करने के लिए किया है. फेसबुक पर बाबा के 69 हजार से अधिक फॉलोअर हैं.