खेल स्पर्धा में हिस्सा लेने वालों के लिए दोबारा परीक्षा कल से
रायपुर: विश्वविद्यालय कार्यपरिषद के निर्णयानुसार प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए चयनित प्रतिभागियों को पं. रविशंकर शुक्ल विवि के छात्रों को पुनर्परीक्षा का मौका दिया जा रहा है. ऐसे प्रतिभागियों के लिए विभिन्न विषयों की पुनर्परीक्षा 10 से 18 अप्रैल तक आयोजित है.
राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेने के कारण मुख्य परीक्षा में नहीं बैठ सके कुल 18 प्रतिभागियों को पुनर्परीक्षा का मौका मिला है. सभी प्रतियोगियों के लिए परीक्षा केंद्र पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर होगा. परीक्षा की समय-सारिणी, उपस्थिति पत्रक और प्रवेश पत्र प्रतिभागी विवि की वेबसाइट में यूजर आईडी व पासवर्ड का प्रयोगकर डाउनलोड कर सकते हैं.
ये प्रतिभागी दे सकेंगे पुनर्परीक्षा
संध्या कुर्रे, भोजराम, उदय विजय भगत, कुलेश, नितिन कुमार, त्रिवेणी साहू (सभी बीपीएड प्रथम वर्ष), श्रद्धा (एमपीएड प्रथम वर्ष), निशा तिर्की, लुकेश नेताम, कैलाश यदु, मधुलिका, यशवंत कुमार, नाहिद (सभी बीपीएड तृतीय वर्ष), लता, धर्मेंद्र, निकिता ठाकुर (दोनों एम.ए), जैस्मीन कौर टाक (एलएलबी-प्रथम सेमेस्टर), रवि रोचलानी (एलएलएम-प्रथम सेमेस्टर).