रामनवमी के लिए बस्तर में पुलिस अलर्ट मोड पर
जगदलपुर . आगामी श्रीराम नवमी का पर्व निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर बस्तर पुलिस द्वारा शहर में पैदल फ्लेग मार्च निकाला गया . जिसमें अति पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश कुमार जागड़ें, थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर एवं थाना प्रभारी परपा दिलबाग सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को तीनों थाना क्षेत्रों में पैदल फ्लेग मार्च निकाला गया.
फ्लैग मार्च में 200 जवानों ने आर्म्स एम्युनेशन के साथ हिस्सा लिया और पैदल फ्लैग मार्च सभी थाना परिसर से प्रारंभ होकर संदेहास्पद जगहों तथा मंदिर, मस्जिदों एवं आसपास के भीड़भाड़ वाले स्थलों में पैदल मार्च कर, समाप्त हुआ. पैदल फ्लैग मार्च का उद्देश्य असमाजिक तत्वों में कानून का भय एवं आमजनों में कानून के प्रति विश्वास सुदृढ करना है.