रायपुर संभागराजनीति
बृजमोहन के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले प्रदीप साहू भाजपा में शामिल
रायपुर: भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ विधानसभा चुनाव में ताल ठोंकने वाले जोगी कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए. प्रदीप ने बृजमोहन अग्रवाल की नामांकन रैली के दौरान कलेक्ट्रेट चौक पर हुई चुनावी सभा में सीएम विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, प्रदेशअध्यक्ष किरण देव की मौजूदगी में पार्टी में प्रवेश किया.
इस दौरान कांग्रेसी नेता शंकर लाल साहू, पुष्पेंद्र परिहार ने 50 साथियों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया. इसके अलावा राम राज्य परिवार के विजय गोलू गवली, भोजपुरी समाज के वीरेंद्र यादव, राज्य नर्सिंग संगठन के अजय त्रिपाठी, मयंक बाफना, तरुण सोनी, राज नायक, योगेंद देवांगन सहित अन्य संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता- सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.