रायपुर: काठाडीह और मुर्रा का एनीकट खुलवाया, फिल्टर प्लांट का पानी बंद
रायपुर: भीषण गर्मी में अचानक फिल्टर प्लांट का पानी बंद होने से नगर निगम में हड़कंप मच गया. यदि खारुन नदी से होकर गंगरेल का पानी शनिवार शाम तक नहीं पहुंचा तो शहर में भारी जलसंकट उत्पन्न हो जाएगा. अफसरों का कहना है कि अचानक उत्पन्न हुई ऐसी स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को दो एनीकट काठाडीह और मुर्रा को खुलवाया गया.
पिछले दो-तीन दिनों से काठाडीह एनीकट से कम पानी आ रहा था. जब अफसरों ने पता किया तो यह सामने आया कि सिंचाई विभाग ने नहर का मरमत कराने के लिए गंगरेल बांध से पानी नहीं छोड़ रहा है. शहर में पेयजल संकट गहराने से दो दिन पहले निगम आयुक्त ने तुरंत सिंचाई विभाग के अफसरों से बात की और काठाडीह और मुर्रा एनीकट को खुलवाया.
उनका कहना है कि फिल्टर प्लांट में नहर के माध्यम से खारुन से पानी आता है, जिसे अचानक बंद कर देने से शहर में पानी आपूर्ति का गंभीर संकट होने वाला था. अब सिंचाई विभाग ने खारुन नदी से होकर गंगरेल बांध का पानी छोड़ा है, इसलिए आने में दो दिन से अधिक समय लग सकता है.
निगम को सूचना तक नहीं दी
नहर से खारुन नदी में फिर काठाडीह इंटकेवेल से फिल्टर प्लांट में पानी आता है, तब शहर के 43 टंकियों से आपूर्ति होती है. लेकिन निगम प्रशासन को सिंचाई विभाग ने सूचना ही नहीं दिया. ऐसे में कल शाम या देर रात तक चटोद नहर से तर्रीघाट होकर खारुन नदी में पानी नहीं पहुंचा तो शहर में हाहाकार मच जाएगा. निगम के अफसरों के अनुसार फिल्टर प्लांट में पानी लाने के दो रास्ते हैं, नहर और खारुन नदी से होकर, लेकिन नहर से सीधे पानी पहुंचता था. परंतु सिंचाई विभाग ने निगम को बिना सूचना दिए नहर मरमत के नाम पर अचानक बंद कर दिया. इससे फिल्टर प्लांट में जिस काठाडीह एनीकट से पानी आता था, वह सूखने लगा.