रायपुर: पुराने खंभे हटाए गए हटा बिजली तारों का जाल मालवीय रोड से
रायपुर: स्मार्ट सिटी के अनुरूप शहर की जिन आठ सड़कों से बिजली के मकड़जाल और खम्भे हटाने थे, उनमें से अभी तक में केवल मालवीय रोड में भी यह काम पूरा हो पाया है. अंडरग्राउंड केबलिंग का काम होने पर मालवीय रोड अब साफ दिखने लगा है. बिजली के पुराने खंभे भी हटाए गए हैं.
शहर की यह सबसे व्यस्ततम व पुरानी व्यावसायिक रोड है. रायपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल होने के साथ ही यह प्लान बना था कि कोतवाली चौक के चारों तरफ की सड़कों से बिजली तारों का मकड़जाल हटाकर अंडरग्राउंड केबलिंग की जाएगी. परंतु यह काम ऐसा कछुआ गति से चला और कई सालों बाद शुरू हुआ, जिससे कि काफी लगा.
निगम कमिश्नर व स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा के निर्देश तेजी आई, तब जाकर मालवीय के 650 मीटर लंबे मार्ग से 11 केबी एचटी के साथ एलटी लाइन की अंडर ग्राउंड केबलिंग पूरी की गई है तथा सीएसपीडीसीएल द्वारा पुराने खंभे को हटाने का भी काम कराया गया.
इस प्रोजेक्ट पर 7 करोड़ का हुआ हिसाब
7 करोड़ से मालवीय रोड से बिजली तारों का मकड़जाल हटाने का काम हुआ. इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने से सड़क के ऊपर फैले बिजली के तार साफ हो गए. अंडर ग्राउंड केबलिंग कनेक्शन का प्रोजेक्ट भी इस रोड में पूरा हुआ. जबकि इसी तरह जयस्तंभ से फाफाडीह, कोतवाली से बिजली ऑफिस चौक, सदर बाजार, महिला थाने से ओसीएम चौक, बूढ़ातालाब चौक से लाखेनगर और आमापारा तक अंडरग्राउंड बिजली कनेक्शन प्रोजेक्ट अभी अधूरा है.