अन्य खबर

बजाज ने सिर्फ ₹1.85 लाख में लॉन्च की नई दमदार पल्सर

टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज (Bajaj) ने अपनी दमदार बाइक पल्सर NS400 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस 1,85,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. हालांकि, यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है. कुछ समय बाद इसकी कीमत बढ़ भी सकती है. कंपनी ने बाइक की बुकिंग ओपन कर दी है. ग्राहक इस बाइक को डीलरशिप या ऑफिशयल वेबसाइट से सिर्फ 5,000 रुपये में बुक कर सकते हैं.

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स

बजाज ऑटो ने 2001 में पहली पल्सर लॉन्च की थी. अब तक कंपनी 1.3 करोड़ से ज्यादा पल्सर मोटरसाइकिल बेच जा चुकी है. बजाज ऑटो ने बिल्कुल नई 400cc पल्सर को 4 कलर ऑप्शन में पेश किया है. इसमें फुल कलर एलसीडी डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे.



डोमिनार 400 से 46,000 रुपये सस्ती

बजाज पल्सर NS400 को भारतीय बाजार में 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया गया है, जो डोमिनार 400 से 46,000 रुपये सस्ती है. हालांकि, यह कंपनी की इंट्रोडक्टरी प्राइस है.

पल्सर NS400Z का इंजन पावरट्रेन

बजाज पल्सर NS400Z के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें आपको डोमिनार 400 वाला एक 373cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 8,800rpm पर 39.4bhp की पावर और 6,5000rpm पर 35Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स और एक असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है.

डिजाइन कैसी है?

नई पल्सर NS400Z का डिजाइन NS200 की डिजाइन जैसा है. इसकी हेडलाइट्स काफी बड़ी हैं. वहीं, इसके डीआरएल और एलईडी प्रोजेक्टर लाइट के साथ काफी अट्रैक्टिव हैं.

कई गजब फीचर्स से लोड

नया फ्लैगशिप पल्सर होने का मतलब है कि NS400Z फीचर्स से लोडेड है. आपको इसमें ऑल एलईडी लाइट्स, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और चार राइड मोड रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ-रोड मिलते हैं. ये मोड थ्रॉटल और एबीएस लेवल को भी बदल देते हैं. इसमें एडजस्टेबल लीवर भी हैं. इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नई डिजिटल एलसीडी यूनिट मिलती है. इसे ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है. इसकी डिस्प्ले इनकमिंग कॉल, मिस्ड कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन के साथ-साथ बारी-बारी नेविगेशन डिटेल्स दिखाती रहती है. ये बाइक डुअल-चैनल एबीएस मानक है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button