रायपुर:5 जोन की टीमों के बीच होगा मुकाबला
रायपुर. राज्य स्तरीय सीनियर/अंडर-23 महिला वन डे चैलेंजर्स क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन 8 मई से किया जा रहा है. नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और भिलाई के मैदान में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेशभर की ईस्ट, वेस्ट, साउथ, सेंट्रल और नार्थ पांच जोन की क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
इसमें विजेता टीम को 4 अंक और मैच ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 2-2 अंक प्रदान किया जाएगा. प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के अभ्यास कैंप 7 मई तक आरडीसीए मैदान रायपुर व भिलाई में आयोजित हैं.
टूर्नामेंट का कार्यक्रम
8 मई: ईस्ट जोन बनाम वेस्ट जोन, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर, नार्थ जोन बनाम साउथ जोन, भिलाई
9 मई: ईस्ट जोन बनाम नार्थ जोन, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर वेस्ट जोन बनाम सेंट्रल जोन, भिलाई
11 मई: नार्थ जोन बनाम सेंट्रल जोन, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर, ईस्ट जोन बनाम साउथ जोन, भिलाई
12 मई: वेस्ट जोन बनाम साउथ जोन, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर, ईस्ट जोन बनाम सेंट्रल जोन, भिलाई
14 मई: वेस्ट जोन बनाम नार्थ जोन, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर, साउथ जोन बनाम सेंट्रल जोन, भिलाई