तकनीकी

Google करेगा बड़ा खेल! Chrome यूजर्स के लिए लाने वाला है Circle to Search फीचर

Google जल्द ही डेस्कटॉप पर क्रोम यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने वाला है जिसका नाम “सर्कल टू सर्च” है. ये फीचर सबसे पहले Samsung S24 सीरीज़ फोन में आया था और फिर बाद में इसे कुछ और Samsung और Pixel फोन में भी दिया गया. ये खास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वाला फीचर यूजर्स को स्क्रीन पर किसी भी चीज को गोल घुमाकर सर्च करने की सुविधा देता है. उदाहरण के लिए, आप किसी वेबपेज पर टेक्स्ट को गोल घुमाकर सर्च कर सकते हैं या किसी इमेज को सर्कल करके उससे जुड़ी जानकारी ढूंढ सकते हैं.

लेंस फीचर को बनाएगा बेहतर

अभी तक Google Chrome में आप किसी वेबपेज पर टेक्स्ट या इमेज को चुनकर उसकी अधिक जानकारी ढूंढ सकते हैं. मगर Google क्रोम के लिए एक नया अपडेट आने वाला है. ये अपडेट Lens फीचर को और बेहतर बनाएगा और “सर्कल टू सर्च” जैसा एक नया फीचर लाएगा.  इस नए फीचर की मदद से आप स्क्रीन पर सीधे किसी टेक्स्ट या इमेज को गोल घुमाकर उसकी जानकारी ढूंढ सकेंगे.



ऐसे करेगा काम

Chrome ब्राउजर पर जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है जिसे सबसे पहले X पर Leopeva64 नाम के यूजर ने देखा था. ये फीचर एंड्रॉयड फोन वाले “Circle to Search” फीचर जैसा ही है. इसे इस्तेमाल करने पर, क्रोम ब्राउजर का Google Lens खुलते ही एक नया एनिमेशन दिखाएगा. ये एनिमेशन आपको स्क्रीन पर गोल घुमाकर सीधे जानकारी ढूंढने में मदद करेगा. गौरतलब है कि Google Lens में पहले से ही कुछ बदलाव किए जा चुके हैं, जैसे स्क्रीनशॉट को ब्लर करने की सुविधा और कर्सर को ट्रैक करने वाला Lens आइकॉन.

अभी, Google Lens पर क्रोम ब्राउजर में स्क्रीनशॉट लेना थोड़ा मुश्किल है. इसमें कई बार क्लिक करना पड़ता है और ये तरीका बहुत सहज भी नहीं है. मगर आने वाले नए फीचर से यूजर्स को सीधे स्क्रीन पर किसी भी टेक्स्ट या इमेज को गोल घुमाकर सर्च करना आसान हो जाएगा. हालाँकि ये नया फीचर काफी दिलचस्प है, मगर डेस्कटॉप पर आप अभी भी सिर्फ चौकोर बॉक्स बनाकर टेक्स्ट या इमेज को चुन पाएंगे, आप उन्हें गोल घुमाकर सर्च नहीं कर सकेंगे. फिर भी, ये अपडेट Google के इस प्रयास का हिस्सा है कि वो मोबाइल वाले “सर्कल टू सर्च” फीचर को डेस्कटॉप ब्राउजिंग में भी ले आए.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button