IPL 2024 Playoffs की रेस से MI बाहर KKR-RR टॉप 2 की दावेदार 5 पॉइंट्स में जानिए अन्य टीमों का अंकगणित
IPL 2024 Playoffs Scenario पर गौर करें तो अभी तक सिर्फ मुंबई इंडियंस इस सीजन टॉप 4 में पहुंचने की रेस से बाहर हुई है. 70 में से 57 लीग मैच 8 मई तक खेले जा चुके हैं, लेकिन अभी तक इस बात का फैसला नहीं हुआ है कि टॉप 4 में कौन सी टीमें होंगी. यहां तक कि अभी एक भी टीम प्लेऑफ का टिकट नहीं कटा पाई है. इस बीच जान लीजिए कि एमआई को छोड़कर आपकी कौन सी चहेती टीम है, जो प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर सकती हैं और उस टीम के टॉप 4 में फिनिश करने के कितने चांस हैं.
1. KKR और RR के पास नंबर वन बनने का मौका
कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन आईएपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर है. केकेआर की टीम को प्लेऑफ का टिकट कटाने के लिए एक मुकाबला जीतने की जरुरत है. टीम 16 अंक 11 मैचों में हासिल कर चुकी है. इतने ही पॉइंट्स इतने ही मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने भी हासिल किए हैं. आरआर को भी प्लेऑफ का टिकट कटाने के लिए बाकी बचे तीन मैचों में से एक मैच जीतना है. हालांकि, इन 2 टीमों के पास टॉप 2 में फिनिश करने का मौका है, जहां फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं. इसके लिए कम से कम दो-दो मैच दोनों टीमों को जीतने होंगे.
2. एसआरएच और सीएसके में है दम
सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के पास भी प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने का मौका है. एसआरएच को एक और मुकाबला जीतना है, जबकि सीएसके को कम से कम दो मैच बाकी बचे तीन मैचों में जीतने हैं. एसआरएच के खाते में 14 अंक हो गए हैं, जबकि सीएसके के खाते में 12 अंक हैं. हालांकि, सीएसके ने 11 मैच खेले हैं. सीएसके और एसआरएच के पास भी टॉप 2 में फिनिश करने का मौका है, लेकिन इस बात के चांस गणित के मुताबिक 5 फीसदी नजर आ रहे हैं. सीएसके के टॉप 2 में फिनिश करने के चांस 4 फीसदी हैं.
3. दिल्ली और लखनऊ भी रेस में
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी प्लेऑफ में पहुंचने की आस नहीं छोड़ी होगी, क्योंकि अभी भी इन टीमों के पास 16 अंक हासिल करके प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है. हालांकि, इस सीजन शायद 16 अंकों वाली टीम को भी प्लेऑफ का टिकट ना मिले, ये भी संभव है, क्योंकि दो टीमें पहले से ही 16 अंक हासिल कर चुकी हैं. दिल्ली की टीम टॉप में नहीं पहुंच सकती, क्योंकि सेनेरियो ही ऐसा फंस रहा है. हालांकि, नंबर 2 पर फिनिश कर जाए, इसके चांस 4 फीसदी से कम हैं. ऐसा ही कुछ एलएसजी के साथ भी है.
4. आरसीबी और पंजाब के बीच टक्कर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम ज्यादा से ज्यादा 14 अंकों तक पहुंच सकती हैं. इन दोनों टीमों के बीच 9 मई को मुकाबला है. दोनों में से जिस भी टीम को हार मिलेगी, वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी और इसको एलिमिनेट समझा जाएगा, क्योंकि 12 अंकों पर इस सीजन प्लेऑफ का टिकट नहीं कट रहा.
5. एमआई बाहर और गुजरात किस्मत के भरोसे
मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और गुजरात टाइटन्स भी उसी राह पर है. गुजरात ने 11 मैचों में 4 मुकाबले जीते हैं. गुजरात एक मुकाबला हारते ही प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी, लेकिन जब तक टीम हारती नहीं है, तब तक किस्मत के भरोसे रहेगी.