बिलासपुर: 8 लाख की चपत लगाने वाला कप्यूटर ऑपरेटर गिरतार
बिलासपुर: तेलीपारा स्थित हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी संचालक से धोखाधड़ी कर 8 लाख का गबन करने वाले आरोपी कप्यूटर ऑपरेटर व मेडिकल स्टोर संचालकों को पुलिस ने गिरतार किया है. गिरतार ने कूटरचित दस्तावेज में बिल से छेड़छाड़ कर मालिक को 8 लाख का चूना लगा दिया. स्टाक व बिक्री रकम में मिलान न होने जांच की गई तो धोखाधड़ी का खुलासा हुआ. पीड़ित की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है.
पुलिस के अनुसार तेलीपारा स्थित हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी डायरेक्टर आशीष मित्तल पिता राजेन्द्र कुमार अग्रवाल (34) ने संस्थान में कार्यरत कर्मचारी योगेश कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. धोखाधड़ी की शिकायत पर जांच करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने दवाओं के क्रय-विक्रय में बिल तैयार करने के दौरान हेराफेरी करने के मामले में योगेश कुमार को गिरतार कर लिया.
गिरतार आरोपी योगेश कुमार पुलिस को गोल मोल जवाब दे रहा था. हिकमत अमली करने पर उसने दवा विक्रेताओं के साथ साठ गांठ कर प्रोपराईटर आनंद मेडिकल स्टोर तखतपुर, ललित मेडिकल स्टोर मानिकपुर, प्रोपराईटर ओम साई मेडिकल स्टोर नवागढ़ व प्रोपराईटर मृत्युंजय मेडिकल स्टोर बघर्रा के बिल में छेड़छाड़ कर कम की बिल तैयार कर धोखाधड़ी को अंजाम देना स्वीकार कर लिया.
आरोपी योगेश कुमार पिता चंद्रकुमार निवासी कोडापुरी सागर की निशानदेही पर मेडिकल स्टोर संचालक ललीत कुमार पिता रामचन्द्र साहू (24) निवासी शिगवांधा मुंगेली, गुलशन पिता राजेश तोलानी (26) निवासी पुराना थाना के पास तखतपुर, ओमप्रकाश पिता ललित साहू (28) निवासी खाही नवागढ जिला बेमेतरा व दुर्गेश पिता परदेशी चन्द्राकर (28) निवासी केशरमर्रा पंडरिया कुण्डा कवर्धा को गिरतार कर लिया. गिरतार आरोपियो को न्यायालय में पेश कर सिटी कोतवाली पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.