हेक्साकॉप्टर दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगा
भारत के रक्षा क्षेत्र में सेना ने नवाचार से एक नई उपलब्धि हासिल की. भारतीय सेना ने मशीन गन से लैस एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन पेश किया, जो देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा.
मेक इन इंडिया पहले के तहत विकसित की गई यह अत्याधुनिक तकनीक दुश्मनों के हमले के लिए ढाल बनेगी. यह भारत के सामरिक सुरक्षा के साथ-साथ सैन्य क्षमता को भी बढ़ाएगा. इन ड्रोन का निर्माण हाल ही में इक्रान एयरोस्पेस एंड टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने किया.
जानकारी के मुताबिक, यह हेक्साकॉप्टर ड्रोन स्वदेशी यूएवी (मानव रहित हवाई वाहन) तकनीक के तहत कार्य करता है. इस सिरिन हेक्साड्रोन को छोटे हथियारों की फायरिंग के दौरान नए तौर पर विकसित किया गया है. यह ड्रोन हमले के वक्त सैनिकों की जान बचाने में योगदान देगा. साथ ही सैन्य क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य के तौर पर यह कार्य करेगा.वहीं हवाई फोटोग्राफी और निगरानी से लेकर औद्योगिक निरीक्षण तक के लिए भी उपयोगी है.
इक्रान एयरोस्पेस के नेतृत्वकर्ता कैप्टन विदुल केल्शिकर (सेवानिवृत्त) ने कहा कि इस नवाचार की मदद से भारतीय सेना को विकसित करने और रक्षा क्षेत्र में अग्रणी बनने में मदद मिलेगी.
सिरिन ड्रोन की खूबी सिरिन हेक्साड्रोन कई मॉड्यूलर हथियार प्रणाली से सुसज्जित है. यह छोटे आग्नेयास्त्रत्तें से लेकर ग्रेनेड और मोर्टार तक के हथियारों को ढोने और उठाने में कारगर है. यह हमले के वक्त दुश्मन की गतिविधि का पता लगाने और जोखिम को कम करते हुए सटीक स्थान के बारे में बताने में सक्षम है.