रायपुर: अनुमति नहीं, बारिश के पहले अवैध रेत भंडारण
रायपुर: रेत के अवैध भंडारण करने वालों पर खनिज विभाग की मेहरबानी जारी है. खनिज विभाग ने ओवर लिमिट स्टॉक रेत का भंडारण की अनुमति जारी नहीं की है, लेकिन अभी भंडारण का खेल शुरू हो गया है. 1000 ट्रिप रेत की अनुमति दी जाती है. इसके विरुद्ध लोगों ने 40 से 50 हजार से ज्यादा ट्रिप का भंडारण अभी से कर दिया है. विभाग के द्वारा ओवर स्टॉक की निगरानी नहीं होने के कारण आधे से रेत खुले बाजार में करोड़ों रुपए में बिकने के लिए तैयार हैं. विभागीय अधिकारी यदि कार्रवाई करते तो इस अवैध रेत से विभाग को 10 करोड़ से ज्यादा की आय हो सकती है.
18 हजार रुपए में एक हाइवा रेत
मुख्य मार्ग से रेत का अवैध भंडारण शुरू हो गया है, लेकिन खनिज अधिकारियों को यह अवैध भंडारण नजर नहीं आ रहा है. बता दें कि 10 जून से प्रदेश भर के रेत घाट एनजीटी के आदेश से बंद कर दिए जाते हैं. उस दौरान रेत की कीमत 18 हजार रुपए एक हाइवा तक पहुंच जाती है.
सरकारी जमीन पर भंडारण
आशियाना बनाने और अन्य निर्माण कार्य करा रहे लोगों को रेत कारोबारियों द्वारा लोगों को खुलेआम लूटा जा रहा है. बिना अनुमति के सरकारी जमीन पर रेत डंप कर तय दर से तीन से चार गुणा अधिक कीमत पर रेत बेची जा रही है. जानकारी के बाद भी खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत भंडारण करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.