रायपुर: आयुक्त के कहने के बाद भी सरोना यार्ड में नहीं बढ़ीं मशीनें

रायपुर: जीवन रेखा खारुन के करीब सरोना में कचरा ट्रेचिंग ग्राउंड में निष्पादन का काम धीमी गति से चल रहा है. हैरानी ये कि निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के लगातार हिदायत के बाद भी जिस कंपनी को 15 करोड़ का ठेका दिया गया है, उसने मशीनों की संख्या नहीं बढ़ाई. जबकि, मानसूनी बारिश करीब है. ऐसे में एक बार फिर निगम आयुक्त मंगलवार को जायजा लेने पहुंचे और जून तक तेजी से काम कराने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान आयुक्त मिश्रा ने कचरा प्रोसेस कंपनी को संसाधन और मशीनरी बढ़ाकर तेज गति से कार्य कराने की चेतावनी एक बार फिर दी है. इस दौरान मौके पर जोन-8 कमिश्नर अरुण ध्रुव, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यपालन अभियंता रघुमणि प्रधान, सहायक अभियंता योगेश कडु, इंजीनियर विभाषा साल्यूशन्स के प्रतिनिधि एवं अनुबंधित ठेकेदार मौजूद थे. सरोना में साढ़े 4 लाख टन कचरे को लेकर जो सड़ चुका है, उसकी खाद बनाने से लेकर पॉलीथिन को अलग करने का काम किया जा रहा है. इस कचरे के ढेर से फैल रहे प्रदूषण को लेकर निगम प्रशासन ने कई प्रयोग किए. डेढ़ से दो करोड में पौधे लगाए, जो अब पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है.
इसी जगह पर खेल, गार्डन बनाने का है प्रस्ताव
सरोना में कचरे का निष्पादन पूरा होने पर निगम प्रशासन ने खेलकूद गतिविधियों के साथ ही 100 सिटी बसों का स्टैंड और गार्डन विकसित करने का प्लान किया है, लेकिन निष्पादन का काम धीमी गति से चलने के कारण काफी समय लगेगा. इसे देखते हुए आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने स्थल निरीक्षण कर लीजेसी वेस्ट रेमीडिएशन के कार्य को मशीनरी एवं संसाधन बढ़ाकर मानसून के पूर्व अधिकतर कार्य तेजी कराने की प्राथमिकता तय की है.