छत्तीसगढ़: बैंक से 3.38 लाख निकाल कर लौट रहे किसान से लूट
भिलाई: धमधा के ग्राम सालहेखुर्द निवासी किसान सुरेश जंघेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया कि उसके साथ सरेराह लूट की घटना हुई है. किसान का कहना है कि चाकू की नोक पर बाइक में सवार दो युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया. वे 3लाख 38 हजार रुपए नकद लूट कर फरार हो गए. पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना में ली है. किसान ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को अपने चाचा को बाइक में लेकर ग्राम घोठा के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा पहुंचा. यहां संयुक्त खाता से 43,000 रुपए निकाला.
वहां से धमधा आया और बैंक आफ इंडिया के खाता से 2,95,000 रुपए निकाला. दोनों बैंक के पासबुक और नकद को थैले में डालकर उसे बाइक की डिक्की में रख दिया. इसके बाद धमधा से अपने गांव सालहेखुर्द के लिए निकले. अपने गांव सालहेखुर्द से करीब आधा किलोमीटर दूर थे, उस वक्त दोपहर का 2 बजे थे, तब पीछे से एक बाइक में दो युवका आए. एक युवक ने मुंह बांधा था. उसके पीछे भी एक युवक बैठा था. पीछे बैठे युवक ने चाचा के कपड़े को पकड़ कर खींच कर रोकने का प्रयास किया, नहीं रूकने पर पीछे बैठे युवक ने मिर्ची पाउडर को चाचा के चेहरे पर फेंक दिया.
इसके बाद बाइक पर लात मारा. इससे बाइक का बैलेंस बिगड़ गया. बाइक समेत चाचा और भतीजा दोनों गिर पड़े. दोनों युवक बाइक रोककर करीब आए. एक ने हाथ में रखे चाकू को दिखाकर डिक्की में रखे थैला समेत 3,38,000 रुपए, दोनों बैंक के पासबुक को लूटकर मेन रोड की तरफ भाग गए.