अंबिकापुर:भीषण गर्मी में नाले का पानी पीने को मजबूर हैं लोग
अंबिकापुर: सरगुजा संभाग में अभी भीषण गर्मी पड़ रही है. संभाग के कई इलाकों में पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गई है. अगर बात करें सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के गाम पंचायत पुहपुटरा के आश्रित मोहल्ला पंडोपारा की तो यहां के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. लखरपुर विकासखंड के ग्राम पुहपुटरा के आश्रित मोहल्ला पंडोपारा में लगभग 200 लोग निवास करते हैं. यहां के लोगों के बीच पानी की भीषण समस्या बनी हुई है.
लोग भीषण गर्मी में काफी दूर से नाले का पानी लाकर पीने को मजबूर हैं. पानी के लिए यहां के लोगों ने व्यवस्था बनाई है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. लोग उस पानी पीना तो दूर उसमें नहाना भी पसंद नहीं करेंगे. पंडोपारा के ग्रामीणों ने नाले के समीप ही रेत में 4-5 फिट गहरा गड्ढा खोदते हैं. उक्त गड्ढे में कुछ देर बाद पानी जमा हो जाता है.
जिसे छोटे बर्तन के सहारे निकालकर बाल्टी व तसला में भरकर जमा करते हैं. इसके बाद लोग उसे घर लाकर पीते हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में तीन हैंडपंप है, लेकिन उससे फ्लोरइड युक्त पानी निकलता है जो पीने योग नहीं होता है. वहीं इस गांव में पशु भी पानी के लिए भटकते हैं.