रायपुर: लाखेनगर से अमीनपारा चौक तक मुय मार्ग की लाइटें बंद
रायपुर: बारिश अब दस्तक देने वाली है, लेकिन नगर निगम प्रशासन की तैयारी नाकाफी हैं. स्ट्रीट लाइटें बंद और नाले-नालियों की सफाई को लेकर पार्षद मुखर होने लगे हैं. भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को सुधारने के साथ ही नलों के पाइपलाइन के लिए खोदे गए गढ्ढों को भरने की मांग नगर निगम प्रशासन से की है.
उन्होंने महापौर पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले 2 माह से लाखेनगर चौक से अमीनपारा चौक के मुय मार्ग की लाइटें बंद पडी हैं. रात 10 बजे दुकानें बंद हो जाती हैं तो अंधेरा छा जाता है, जिससे आवाजाही में दिक्कत होती है. यदि बारिश के पूर्व उक्त मार्ग की लाइटें चालू नहीं हुई तो दुर्घटना की आशंका रहेगी. इसके लिए महापौर एजाज ढेबर जिमेदार होंगे . नाला-नालियों की सफाई का भी बुरा हाल है.
भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने कहा कि जिस प्रकार पूरी गर्मी अमृत मिशन पाइप लाइनों से घरों तक पानी नहीं पहुंचा और बार- बार जनता और पार्षद शिकायत करते रहे. वैसा ही बरसात में कॉलोनियों और बस्तियों में पानी भराव की समस्याएं सामने आएंगी. महापौर परिषद के सदस्य निशा देवेन्द्र यादव और जितेन्द्र अग्रवाल, जोन अध्यक्ष मन्नू यादव के वार्डों में आज भी पानी नहीं मिल रहा है. इसलिए महापौर को पार्षदों के साथ मिलकर ऐसी समस्याओं के निराकरण के लिए सड़क पर उतर कर काम करने की जरूरत है.