विदेशियों के दिलों-दिमाग में घुस गई 5-स्टार सेफ्टी वाली ये कार; डिजायर, फ्रोंक्स भी छूट गए पीछे, 35% बढ़ा एक्सपोर्ट
फॉक्सवैगन वर्टस ने बीते महीने कमाल कर दिया है. बता दें कि फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) बीते महीने यानी मई, 2024 के दौरान सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली मॉडल रही. जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मई, 2023 में फॉक्सवैगन वर्टस की 3,099 यूनिट एक्सपोर्ट हुई थी. इस दौरान सालाना आधार पर वर्टस का एक्सपोर्ट 35.04 पर्सेंट बढ़ गया. बता दें कि ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में फॉक्सवैगन वर्टेक्स को 5-स्टार रेटिंग दी है. एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा एलिवेट रही. होंडा एलीवेट ने पिछले महीने कुल 4,051 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया. आइए जानते हैं बीते महीने हुए 10 सबसे अधिक एक्सपोर्ट होने वाले मॉडल के बारे में विस्तार से.
पांचवें नंबर पर रही मारुति सुजुकी जिम्नी
एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई वरना रही. हुंडई वरना ने पिछले महीने कुल 4,047 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया. इस दौरान हुंडई वरना के एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 4,04,600 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई. वहीं, एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हुंडई ग्रैंड i10 रही. हुंडई ग्रैंड i10 में पिछले महीने 3,677 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया. इस दौरान हुंडई ग्रैंड i10 के एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 59.12 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई. दूसरी ओर एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मारुति सुजुकी जिम्नी रही. मारुति सुजुकी जिम्नी ने पिछले महीने 63,980 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,204 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया.
दसवें नंबर पर रही मारुति सुजुकी डिजायर
दूसरी ओर एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में छठे नंबर पर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स रही. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने इस दौरान कल 2,993 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया. वहीं, एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हुंडई ऑरा रही. हुंडई औरा ने इस दौरान कुल 2,950 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया. जबकि एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर निसान सन्नी रही. निसान सन्नी ने इस दौरान कुल 2,635 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया. इसके अलावा, एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में 2,470 यूनिट के साथ होंडा सिटी नौवें नंबर पर जबकि मारुति सुजुकी डिजायर 2,026 यूनिट के साथ दसवें नंबर पर रही.