धर्म एवं साहित्यज्योतिष

6 से 15 जुलाई तक गुप्त नवरात्रि: दस महाविद्याओं की गुप्त साधना के दिन हैं गुप्त नवरात्रि

दस महाविद्याओं की उत्पत्ति के विषय में देवीभागवत पुराण में एक प्रसंग है. दक्ष प्रजापति के यज्ञ में भाग लेने को लेकर शिव और सती में विवाद हो गया. इस पर सती ने क्रोध में आकर भयानक महाकाली का रूप धारण कर लिया. सती के इस रूप को देखकर शिव भागने लगे. अपने पति को डरा हुआ देखकर सती उन्हें रोकने लगीं. शिव जिस दिशा में भागते, वहीं सती का एक अन्य रूप प्रकट होकर उन्हें रोक लेता. इस प्रकार शिव दसों दिशाओं में भागे और सती ने इन दसों दिशाओं में दस रूप धारण कर उन्हें रोका. सती के ये दस रूप ही दस महाविद्याएं कहलाईं.

मां काली रुद्रावतार महाकालेश्वर की शक्ति हैं. इनकी साधना से विरोधियों पर विजय प्राप्ति होती है.

मां तारा तारकेश्वर रुद्र की शक्ति मां तारा की सबसे पहले उपासना महर्षि वसिष्ठ ने की थी. इन्हें तांत्रिकों की देवी माना गया है. इनकी उपासना से आर्थिक उन्नति और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

मां त्रिपुर सुंदरी षोडेश्वर रुद्रावतार की शक्ति को ‘ललिता’ भी कहा जाता है. इनकी पूजा से धन, ऐश्वर्य, भोग और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

मां भुवनेश्वरी ये भुवनेश्वर रुद्र की शक्ति हैं. इनकी साधना से संतान सुख की प्राप्ति होती है.

मां छिन्नमस्ता छिन्नमस्तक रुद्र की शक्ति मां छिन्नमस्ता की साधना से चिंताएं दूर होकर समस्त कामनाएं पूरी होती हैं.

मां त्रिपुर भैरवी रुद्र भैरवनाथ की शक्ति हैं. इनकी साधना से जीव बंधनों से मुक्त हो जाता है.

मां धूमावती धूमेश्वर रुद्र की शक्ति हैं. इनकी आराधना से सभी संकट दूर होते हैं. इनकी पूजा विवाहिताएं नहीं करतीं, बल्कि विधवा स्त्रियां करती हैं.

मां बगलामुखी बगलेश्वर रुद्र की शक्ति मां बगलामुखी की साधना से मनुष्यों को भय से मुक्ति और वाक् सिद्धि प्राप्त होती है.

मां मातंगी मतंगेश्वर रुद्र की शक्ति हैं. इनकी उपासना से गृहस्थ जीवन में खुशहाली आती है.

मां कमला कमलेश्वर रुद्र की शक्ति हैं. इनकी कृपा से मनुष्य को धन-संतान की प्राप्ति होती है.

गुप्त नवरात्रि की महिमा को आम लोगों तक ऋषि शृंगी ने पहुंचाया था. एक बार उनके पास एक दुखी महिला आई. उसने उन्हें अपने पति के अनीतिपूर्ण कार्यों के बारे में बताया और कहा कि बार-बार समझाने पर भी उसमें कोई परिवर्तन नहीं आ रहा है. कृपा कर कोई ऐसा उपाय बताएं, जिससे शीघ्र ही उनके व्यसन दूर हो जाएं. तब ऋषि शृंगी ने उस महिला को गुप्त नवरात्रि की महिमा बताते हुए दस महाविद्याओं की उपासना करने को कहा. तभी से गृहस्थ लोगों में भी गुप्त नवरात्रि प्रचलित हुए. इस नवरात्रि की साधना को गुप्त रखा जाता है इसलिए इसे गुप्त नवरात्रि कहा जाता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button