छत्तीसगढ़:आवासीय तीरंदाजी अकादमी में 40 खिलाड़ी लेंगे निशुल्क प्रशिक्षण
रायपुर: छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से इस साल आवासीय तीरंदाजी अकादमी की शुरुआत होने जा रही है. अकादमी के लिए 40 बालक-बालिका खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है. खिलाड़ियों का चयन गत माह आयोजित राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा में उनके किए गए प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. चयन स्पर्धा खिलाड़ियों के एबिलिटी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, स्पोटर्स स्किल टेस्ट और मेंटल एबिलिटी टेस्ट लिए गए. खिलाडिय़ों का चयन मेरिट के आधार पर किया गया है.
20 बालक व 20 बालिका को प्रवेश
अकादमी के लिए 40 तीरंदाजों का चयन किया गया है, जिसमें 20 बालक व 20 बालिका खिलाड़ी शामिल हैं. खिलाडिय़ों का चयन खेल विभाग के प्रशिक्षक की निगरानी में आयोजित किया गया. निर्धारित मानकों को पूरा करने वाले 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग के खिलाडिय़ों को प्रवेश दिया गया है.
ये सुविधाएं मिलेंगी: खेल अकादमी में प्रवेश लेने वाले खिलाडिय़ों को नियमानुसार निशुल्क आवास, भोजन, शैक्षणिक सुविधाएं, परिधान, प्लेइंग किट, दुर्घटना बीमा और प्रतियोगिताओं में सहभागिता आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. आवासीय खेल अकादमी के खिलाडिय़ों को नि:शुल्क उच्चस्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा.
इन जिलों के इतने खिलाड़ी चयनित
रायपुर-5 बालिका, 9 बालक, सरगुजा-7 बालिका, धमतरी- 2 बालक, 4 बालिका, महासमुंद- 5 बालिका, 2 बालक, नारायणपुर-3 बालक, बिलासपुर-1 बालक, कोंडागांव-1 बालक व गरियाबंद- 1 बालिका. चयनित खिलाडिय़ों को 10 दिन के भीतर अकादमी में प्रवेश दिया जाएगा. यदि चयनित खिलाड़ी में से कोई प्रवेश लेने में असमर्थ रहता है, तो प्रतीक्षा सूची में से मेरिट के आधार पर प्रवेश देने की कार्रवाई की जाएगी.
बालिका वर्ग: अनिता प्रजापति, मरियम केरकेट्टा, डोमेश्वरी साहू, मान्या वर्मा, भुवनेश्वरी, अनुष्का टोप्पो, सुनीता साहू, विनीता एक्का, यामिनी धीवर, देविका साहू, प्रेयंशी वर्मा, दीक्षा साहू, प्रियांशी महंत, करिश्मा एक्का, बबली रानी राजवाड़े, चांदनी मरकाम, लक्ष्मी साहू, ट््विकल देवांगन, तनुष्का रेगे व दिलेश्वरी साहू.
बालक वर्ग: मो. अर्श आजम खान, खिलेश भद्रे, भोजपाल सिन्हा, अमित कुमार सिन्हा, राहूल उसेंडी, अविनाश कवड़े, हर्ष कुमार सोनी, अमन शर्मा, विजय कुमार, तनिष्क यादव, अतुल कुमार नेताम, निलेश फुंडे, कुसोराम साहू, लक्ष्य साहू, गणेशु कुमार, शौर्य साहू, हर्ष ठाकुर, जसमित सिंह, मुकेश मंडावी और अमृत कुमार नेताम.