रायपुर: घेराव में आम जनता को भी जोड़ेगी कांग्रेस
रायपुर: प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करने जा रही है. इस घेराव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता को भी जोड़ने की पहल कर रही है. इसके लिए जागरुकता रिक्शा भी तैयार किया है.
एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी की ओर से तैयार रिक्शों को दीपक बैज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, मलकीत सिंह गैदू, महेन्द्र छाबड़ा, कन्हैया अग्रवाल, दीपक मिश्रा, मिलिंद गौतम, राकेश धोतरे आदि मौजूद थे. शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने 24 जुलाई को होने वाले विधानसभा घेराव के संबंध में ब्लॉक एवं वार्ड स्तरीय समिति का गठन किया है.
इसे लेकर रायपुर शहर के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉकों में बैठक ली गई. बैठक में आगामी विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर चर्चा हुई और पदाधिकारियों को भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया. बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, प्रमोद दुबे सहित ब्लॉक अध्यक्ष एवं वार्ड अध्यक्ष मौजूद थे.