दोबारा ‘मुगल-ए-आजम’ बनाना चाहते थे प्रोड्यूसर, अकबर के लिए अमिताभ, अनारकली के लिए ऐश्वर्या को करना था कास्ट, लेकिन

साल 1960 में आई दिलीप कुमार और पृथ्वीराज कपूर की मुगल ए आजम काफी हिट फिल्म मानी जाती है. उस दौरान फिल्म को न सिर्फ क्रिटिक्स की सराहना मिली थी, बल्कि दर्शकों का भी खूब प्यार मिला था. लेकिन क्या आपको पता है एक बार फिल्म को दोबारा बनाने की भी कोशिश की गई थी. इसके लिए अमिताभ बच्चन से भी संपर्क किया गया था.
बच्चन परिवार के साथ मुगल ए आजम बॉलीवुड ठिकाना से बात करते हुए हाल ही में फिल्ममेकर मेहुल कुमार ने बताया है कि इस प्रोजेक्ट को लेकर उनके पास साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े प्रोड्यूसर आए थे. उन्होंने कहा, ‘एक बार साउथ के एक बड़े प्रोड्यूसर ने मुझसे मुगल ए आजम को दोबारा बनाने के लिए बात की थी. इसमें वे अमिताभ बच्चन, जया, अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन को कास्ट करना चाहते थे. अमिताभ को अकबर, जया को जोधा बाई, अभिषेक बच्चन को सलीम और ऐश्वर्या को अनारकली के तौर पर फिल्म में लेना चाहते थे.
नहीं चलती फिल्म वहीं, इस दौरान जब कुमार ने पूछा कि क्या प्रोड्यूसर ने इस बारे में अमिताभ बच्चन से बात की है? तो उन्होंने जवाब दिया कि एक्टर ने उन्हें पहले मेहुल कुमार से बात करने के लिए कहा है. इस पर मैंने उनसे कहा, ‘मुगल ए आजम की जगह ले पाना बहुत ही मुश्किल है. यह प्रपोजल काम नहीं करेगा, क्योंकि दर्शक ओरिजनल फिल्म से उसकी तुलना करेंगे और वह फिल्म ऐतिहासिक फिल्म थी.
बता दें कि मेहुल कुमार ने अमिताभ बच्चन को 1990 के दौर में करियर को लेकर काफी मदद की थी. मेहुल ने 1997 में मृत्युदाता का डायरेक्ट किया था, जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन फिर से बॉलीवुड में अपने पैर जमा सके थे. फ्राइडे टॉकीज नामक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए मेहुल ने बताया था कि अमिताभ बच्चन ने उनसे संपर्क किया और पूछा कि सर क्या आपके पास मेरे लिए कुछ है. जब मैंने फिल्म के बारे में बताया और अगले दिन ही हमने मीटिंग भी की, जहां मैंने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई. उन्हें वह पसंद आई और फिर उसे करने के लिए राजी हो गए.