व्यापारट्रेंडिंगराष्ट्रीय

Ola Electric IPO का इंतजार खत्म, 2 अगस्त से निवेशक लगा पाएंगे दांव!

Ola इलेक्ट्रिक आईपीओ का इंतजार खत्म होने जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्त को खुलने जा रहा ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ 2 अगस्त से 6 अगस्त तक रिटेल निवेशकों के लिए खुला रहेगा. वहीं, एंकर निवेशकों (बड़े निवेशक) के लिए आईपीओ 1 अगस्त को खुलेगा. हालांकि, इस पूरे मसले पर अभी तक ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

कंपनी की लिस्टिंग 9 अगस्त को हो सकती है

रिपोर्ट के अनुसार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में Ola इलेक्ट्रिक आईपीओ की लिस्टिंग 9 अगस्त को होगी. बता दें, ओला इलेक्ट्रिक इस आईपीओ के जरिए 5500 करोड़ रुपये शेयर फ्रेश इश्यू और 95.2 मिलियन शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी.

ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार मौजूदा शेयर होल्डर्स 95.19 मिलियन शेयर बेचने जा हे हैं. कंपनी के संस्थापक भावेश अग्रवाल 47.30 मिलियन शेयर बेचेंगे. इसके अलावा कंपनी के शुरुआती निवेशक AlphaWave, Alpine, DIG Investment, Matrix और अन्य 47.89 मिलियन शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचेंगे.

29 जुलाई को कंपनी करेगी रोड शो

ओला इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का रोड शो 29 जुलाई को हो सकता है. सितंबर 2023 के अंतिम राउंड की फंडिंग के दौरान कंपनी की वैल्यूएशन 5.4 बिलियन डॉलर थी. आईपीओ के दौरान कंपनी की वैल्यूएशन 4.24 बिलियन डॉलर आंकी गई थी.

ये बैंक भी जुड़े हैं

ओला इलेक्ट्रिक ने 22 दिसंबर 2023 को सेबी के पास पेपर्स दाखिल किया था. कोटक महिंद्रा कैपिटल, गोल्डमैन सैच्स, एक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, बोफा सिक्योरिटीज, सिटी, बॉब कैप्स और एसबीआई कैप्स इन्वेस्टमेंट बैंक्स के तौर पर काम कर रहे हैं. सेबी ने ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ की मंजूरी पिछले महीने दी थी.

न्यू एज कंपनियों का 2024 में यह सबसे बड़ा आईपीओ होने जा रहा है. वहीं, आईपीओ लाने के मामले में भारत की पहली स्टार्टअप कंपनी अब ओला इलेक्ट्रिक बन जाएगी. बता दें, इस कंपनी के लिए टीवीएस मोटर्स, बजाट ऑटो और एथर बड़ी चुनौती हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button