बॉक्स ऑफिस पर होगी अक्षय और प्रभास की भिड़ंत, जॉली एलएलबी 3 से टकराएगी ये बड़ी फिल्म

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास ‘कल्कि 2898 AD’ की सफलता के बाद अब अपने फैंस के लिए एक हॉरर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं. मारुति के निर्देशन में बन रही इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया है. इसके साथ ही, इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई है. बता दें, प्रभास की ये अपकमिंग फिल्म उसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है जिस दिन अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ आ रही है.
प्रभास की फिल्म का नाम?
प्रभास की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का नाम ‘द राजा साब’ है. ‘द राजा साब’ में प्रभास के अलावा मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल मुख्य भूमिका निभाएंगे. सामने आए पोस्टर के मुताबिक, प्रभास की इस अपकमिंग फिल्म में बहुत सारे वीएफएक्स देखने को मिलने वाले हैं. बता दें, ये फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होगी और इसमें प्रभास घनी दाढ़ी और लंबे बालों में नजर आएंगे.
वरुण धवन से भी होगी अक्षय और प्रभास की टक्कर
जहां अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ और प्रभास की ‘द राजा साब’ 10 अप्रैल के दिन थिएटर्स में रिलीज हो रही है. वहीं वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 18 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. यानी 2025 का अप्रैल का महीना बॉक्स ऑफिस के लिहाज से लाजवाब होने वाला है. एक हफ्ते के अंदर अक्षय कुमार, प्रभास और वरुण धवन की फिल्में रिलीज होने वाली हैं और तीनों के बीच जबरदस्त क्लैश होने वाला है.